लैटस्ट न्यूज

Singrauli News : पीएम इंटर्नशिप योजना में 10वीं पास आवेदकों मिलेगा रोजगार

Join WhatsApp group

सिंगरौली। जिले में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना राउंड 2 अंतर्गत 886 पद जिले की विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों एनटीपीसी, एनसीएल, हिंडाल्को, पावरग्रिड, रिलायंस, टीएचडीसी, इंडिया लिमिटेड सहित अन्य उपलब्ध हैं।

वही जिले के एवं सम्पूर्ण प्रदेश के युवा एवं युवतियां इस योजना के माध्यम से कार्य करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना अंतर्गत प्रारम्भ में 12 माह तक कंपनियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिस अवधि में आवेदकों को प्रतिमाह 5 हजार रूपये साथ ही साथ एक बार सहयोग राशि रूपये 6 हजार भी प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण अवधि के उपरांत आवेदक आवेदिका योग्यतानुसार उसी कम्पनी में या देश की किसी भी कम्पनी में स्थायी रोजगार प्राप्त कर सकेंगें। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना राउंड 2 अंतर्गत पंजीयन किये जाने के लिए आवेदक आवेदिका को 10वीं पास डिप्लोमा कोर्स धारक आईटीआई कोर्स, स्नातक की डिग्री धारक, कम्पूटर डिप्लोमा धारक होना अनिवार्य होगा। आवेदक के पास उपरोक्त में से कोई भी एक डिग्री होने पर आवेदक इस योजना अंतर्गत अपना पंजीयन कर सकता है।

परिवार से यदि कोई सदस्य शासकीय सेवा में हैं या परिवार की आय 8 लाख से अधिक है। उक्त स्थिति में आवेदक योजना अंतर्गत अपात्र की श्रेणी में आता है। इसके अतिरिक्त समस्त आवेदक इस योजना में अपना पंजीयन कर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना राउंड 2 स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वही जिले में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना राउंड 2 में 10वीं पास के 565 हितग्राही, डिप्लोमा धारी 33 हितग्राही, स्नातक पास 45 हितग्राही एवं आईटीआई पास 243 हितग्राही इस प्रकार कुल मिलाकर 886 हितग्राही जिनमे बालक-बालिका दोनों ही सम्मिलित हैं।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *