Singrauli News : करमा से बरामद हुई एक माह से लापता किशोरी

चितरंगी। थाना प्रभारी गढ़वा अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नौडीहवा के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत 1 माह से लापता बालिका को दस्तयाब कर सकुशल परिजनो को सुपुर्द किया।
नौडिहवा पुलिस चौकी नौडिहवा में पहुच यही के निवासी आकर अपनी लड़की घर से बिना बताये कही चले जाने व गुम हो जाने के संबंध में रिपोर्ट लेख कराया था। जिसकी रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 2/25 कायय कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान गुमसुदा के मोबाइल नंबर का सीडीआर टावर लोकेशन लिया गया। जहां करमा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज उ.प्र. में लोकेशन होना पाये जाने से पुलिस टीम को रवाना किया गया।
जहां आज दिन शुक्रवार को गुमसुदा को करमा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज उ.प्र. से दस्तायब कर सकुशल परिजनो को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा, उनि उदय चन्द्र करीहार चौकी प्रभारी नौडिहवा, सउनि रमेश प्रसाद साकेत, प्रआर फूल सिंह, प्रआर धीरेन्द्र पटेल एवं साइबर सेल सिंगरौली का सराहनीय योगदान रहा है।