मध्य प्रदेश
Singrauli News: सड़क नहीं, यह है मौत का कुआं

सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न के माजन मोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क पर एक ऐसा गड्डा है जो मौत का कुआं बन बैठा है। जो भी समाएगा तो घटना कारित करेगा।
आलम यह है कि यह गड्डा कई महीनों ने बना हुआ है। इस मार्ग से जनप्रतिनिधि के साथ-साथ प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी निकल रहे हैं। इस गड्ढे पर किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि की नजर नहीं पहुंच रही है। कई बार इस गड्ढे में बाईक सवार फंस चुके हैं और मरते-मरते बचे हैं।




