मध्य प्रदेश

Singrauli News: खनुआ के जंगल में भालू ने बोला हमला

दो की मौत, एक घायल, गांव में दहशत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

Join WhatsApp group

सिंगरौली। जिले के पूर्वी सरई वन विभाग रेंज बरगवां अंतर्गत और थाना सरई के खनुआ जंगल में आज दिन मंगलवार को तकरीबन 4:30 बजे भालू ने दो लोगों पर प्राण घातक हमला किया। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक जिला मुख्यालय बैढ़न के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। उक्त घटना की जानकारी जब विभाग को लगी तो मौके पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर रंगलाल पनिका अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच निगरानी रखते हुये ग्रामीणजन को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार खनुआ-जमगड़ी के जंगल में बकरी चराने हीरा अगरिया उम्र 45 वर्ष निवासी खनुआ और उनके साथ शिवकुमार पटेल निवासी खनुआ गये हुये थे। वहीं गजरा-बहरा निवासी गणेश बैस उम्र 45 वर्ष अतिथि शिक्षक मझौलीपाठ विद्यालय भी बैठे हुये थे। अचानक खनुआ के जंगल से एक भालू आया और गणेश बैस पर हमला कर दिया। गणेश बैस को बचाने हीरा अगरिया पहुंचे तो दोनों पर भालू ने एक साथ हमला बोल दिया। इस हमले में हीरा अगरिया और गणेश बैस की घटनास्थल पर मौत हो गई। इस घटना को देख कई ग्रामीण पहुंचे, जिसमें शिवकुमार पटेल निवासी खनुआ था, जो घायल हो गये। जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए जिला मुख्यालय बैढ़न लाया गया। जहां एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इधर इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है। ग्रामीण जनता इस भालू के हमले से काफी डरे-सहमे हुये हैं। वहीं जमगड़ी सरपंच व भाजपा मण्डल लंघाडोल के मण्डल अध्यक्ष केडी बैस ने सरई थाना पहुंच सूचना दी। वहीं वन विभाग की टीम जंगल में पहुंच सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। इस घटना के बाद मृतको के घर मातम का माहौल निर्मित हो गया है।

बॉक्स
सरकार से मिलेगी सहायता राशि

वन विभाग ने जानकारी देेते हुये बताया कि मृतको के परिजनों को इस घटना में सरकार के तरफ से सहायता राशि मिलेगी। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में डर का माहौल निर्मित हो गया। आसपास के ईलाका में रहने वाले लोग इस भालू के हमले से काफी भयभीत नजर आ रहे हैं। वहीं वन विभाग भी एक्शन मोड़ में है। इस घटना से मृतको के घर में मातम का माहौल निर्मित हो गया है।

इनका कहना

खनुआखास व जमगड़ी के जंगल में एक भालू ने हमला किया है। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई है। एक घायल है, जिसका उपचार चल रहा है। मृतको का पीएम कराया जाएगा। आमजन से अपील की गई है कि सतर्क रहे, जंगल में जाने से बचे।
अखिल बंसल
डीएफओ, सिंगरौली

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *