5 लाख की इनामी नक्सली ढेर, गुफड़ी और पेरमापारा के बीच जंगल में हुई मुठभेड़

सुकमा, 18 सितंबर (वार्ता) जिले के गादीरास थाना क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में पांच लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली बूस्की नुप्पों (35 वर्ष) को मार गिराया गया. यह मुठभेड़ गुफड़ी और पेरमापारा के बीच जंगल में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चह्वाण ने बताया कि डीआरजी टीम और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में बूस्की नुप्पों का शव हथियार सहित बरामद किया गया. वह मलांगीर एरिया कमेटी की सदस्य थी और सुकमा एवं दंतेवाड़ा जिलों के नौ गंभीर
मामलों में वांछित थी. बरामद सामग्रियों में एक 315 बोर रायफल, पांच 315 रायफल की गोलियां, एक वायरलेस सेट, आठ डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर (10 मीटर) चार जिलेटिन रॉड, एक पिट्टू के अलावा बारूद, रेडियो, बंडा और अन्य दैनिक उपयोग सामग्री शामिल है.