महिला को जबरन जहर खिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

सतना. महिला को जबरन जहर खिलाने वाले पड़ोसी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
जिले के कोठी थाना प्रभारी गिरिजा शंकर वाजपेई से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को रेशू साहू नामक महिला को उसके परिजनों द्वारा बेहोशी की हालत मे सी.एच.सी. कोठी लाया गया था। जिसका प्राथमिक उपचार होने के बाद होश मे आने पर पूछताछ की गई -2005 जिसने बताया कि उसके घर के सामने रहने वाले रमाशंकर विश्वकर्मा पिता सौखीलाल विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम झाली ने जबरन उसे जहर खिला दिया है। प्राप्त भौतिक साक्ष्य, दस्तावेज तथा पीडिता व गवाहानों के कथन के आधार पर धारा 123 भा.न्या.सं. का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपी रमाशंकर विश्वकर्मा निवासी झाली के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की गई। विवेचना दौरान मामले मे धारा 331 (3) भा.न्या.सं. बढाई गई। महिला की हालत गंभीर होने से चिकित्सकों व्दारा जिला अस्पताल सतना के लिये रैफर कर दिया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलास हेतु टीम रवाना कर दी गई। इसी कड़ी में आरोपी को घटना के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया।