नेशनल न्यूज
Sonbhadra News: रिहंद डैम में तैरता मिला एक अज्ञात युवक का शव

सिंगरौली। थाना विंध्यनगर क्षेत्र के ग्राम शाहपुर स्थित राखड़ डैम के पास रिहंद डैम के पानी में आज दिन रविवार की शाम करीब 4 बजे तैरता हुआ एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर टीआई अर्चना द्विवेदी हमराह के साथ स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे मेें लेकर शिनाख्त कराने में जुट गई हैं।
जानकारी के अनुसार आज दिन रविवार की शाम करीब 4 बजे सूचना मिली ग्राम शाहपुर राखड़ डैम के पास रिहंद डैम के पानी में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। टीआई हमराह के साथ स्थल पहुंच शव को पानी से बाहर निकाला, जहां अज्ञात व्यक्ति की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष, कद करीब 5 फीट 4 इंच और शव करीब दो से तीन दिन का है। पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के मर्च्युुरी में रखा दी है।




