मध्य प्रदेश

Singrauli News: दो पक्षो में विवाद के बाद आरसीएसएस केन्द्रीय कार्यालय शील 

Join WhatsApp group

कार्यालय की चाभी मांगा गया जिस पर न्यायालय मे मामला का हवाला देते हुए चाभी देने से इंकार करने पर दोनो के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए एसडीओपी गौरवा पाण्डेय के निर्देश पर मोरवा पुलिस ने दो दोनो पक्षो को समझाइस देते हुए धारा 164 बीएनएलएस के तहत मामला दर्ज कर एसडीएम न्यायालय में भेज दिया गया है। का हवदोनो गुट में विवाद को देखते हुए मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस ने कार्यालय को शील कर एसडीएम के पास अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। बताया गया है कि आरसीएसएस का महामंत्री बनने के बाद बिष्ट गुट न्यायालय की शरण में चला गया है। लेबर कोर्ट से हारने के बाद विष्ट गुट ने हाई कोर्ट में फरियाद दायर किया है।

इनका कहना हैः-

आरसीएस के पूर्व महामंत्री बीरेन्द्र सिंह विष्ट के सेवानिवृत होने के बाद संगठन कार्यालय की चाभी मांगने के दौरान हुए विवाद पर पुलिस ने कार्यालय को शील कर एसडीएम न्यायालय में भेज दिया है। वहां से जिसका कागजात होगा उसे कार्यालय की चाभी दी जायेगी।

पुष्पराज सिंह

महामंत्री

राष्ट्रीय कोलियरी श्रमिक संघ एनसीएल, सिंगरौली

………………………….

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *