नेशनल न्यूज

Singrauli News: श्रावणी मेले के लिए सिंगरौली से देवघर तक चलाई जाएं सीधी ट्रेनें

पूरे सावन मास हर दिन सैकड़ों कांवरिया जाते हैं बाबाधाम

Join WhatsApp group

सिंगरौली (मोरवा) इसी महीने की 11 तारीख को सावन मास का शुभारंभ हो रहा है। सावन मास का पहला सोमवार 14 हो होगा। सावन के पहले और चौथे दिन सोमवार को जिले से हजारों कांवरिया सिंगरौली रेलवे स्टेशन से बाबाधाम देवघर के लिए रवाना होंगे। जिस प्रकार पूमरे ने दूर दराज से शिवभक्तों को देवघर लाने और पहुंचाने के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, उसी प्रकार सिंगरौली से सीधी बाबाधाम के लिए भी चलाई जानी चाहिए। प्रत्येक वर्ष की तरह ही सावन मास में कांवर यात्राएं होगी और बाबाधाम की धार्मिक यात्रा भी। हालांकि गत होली से दीवाली और अभी तक सिंगरौली होकर कई पूजा स्पेशल, समर स्पेशल व अन्य ट्रेनें चलाई गई हैं। कई चल रही है परंतु बाबाधाम के लिए महज एक ट्रेन सिंगरौली पटना एक्सप्रेस ही रहेगी।

 

जिससे कांवरियों का आवागमन होगा। यह ट्रेन सिंगरौली से प्रतिदिन सायंकाल 18:15 बजे सिंगरौली से रवाना होकर सुबह 6:50 बजे पटना पहुंचती है। सिंगरौली से सुल्तानगंज लगभग 520 किमी की दूरी पर है और 14 घंटे के सफर के बाद कांवरिया यहां पर पहुंचते हैं। सुल्तानगंज से पुनः देवघर के लिए कांवरिये अपनी श्रद्धा के अनुसार वाहन अथवा पैदल से रवाना होते हैं। यदि सिंगरौली से सीधे सुल्तानगंज के लिए ट्रेन चलाई जाए तो यह काफी लाभप्रद होगा।

 

10 से शुरू हो जायेगी कांवर यात्रा

श्रावण मास 11 जुलाई से शुरू होगा, इससे पहले ही कांवरिया बाबा धाम के लिए कांवर यात्रा शुरू कर देंगे। सिंगरौली से सीधी ट्रेन नहीं रहने के कारण अधिकांशतः कांवरिया अपने वाहनों से जाते हैं। जिस प्रकार अन्य रूटों से श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, उसी प्रकार सिंगरौली से होकर अथवा कटनी से श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर सुविधा दी जानी चाहिए।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *