Singrauli News: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक व्यक्ति घायल
सरई थाना क्षेत्र के खनुआ मुख्य मार्ग की घटना

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के खनुआ मुख्य मार्ग में आज दिन शनिवार की रात करीब 8 बजे मोटरसाइकिल सवार एक युवक की अज्ञात वाहन के टक्कर से मौत हो गई। वही चालक घायल हो गया। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने खनुआ में चक्काजाम कर दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची हुई है।
जानकारी के अनुसर बकहुल पंचायत के ग्राम ठरकठैला निवासी बृजभान सिंह पिता लक्षनधारी सिंह गोड़ उम्र 28 वर्ष एवं कुंवर सिंह खनुआ नया में मजदूरी कर वापस मोटरसाइकिल में सवार होकर घर जा रहे थे क खनुआ में ही तेज रफ्तार वाहन के टक्कर से मोटरसाइकिल में पीछे बैठे बृजभान सिंह बड़े वाहन के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। जबकि कुंवर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम शुरू कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही सरई टीआई जितेन्द्र सिंह भदौरिया, माड़ा टीआई शिवपूजन मिश्रा समेत भारी संख्या में पुलिस घटनास्थल पहुंच लोगों को समझाईस दे रही है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि कोल वाहन के टक्कर से युवक की मौत हुई है। जबकि पुलिस अज्ञात बोलेरो वाहना से युवक की मौत होने की बात बात रही है। फिलहाल चक्काजाम जारी था। मृतक के परिजन मुआवजा दिलाने एवं कोल वाहन का रूट परिवर्तन कराने की मांग पर अड़े थे।