Sonbhadra News: पेट्रोल लेकर लौटते समय ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

सोनभद्र जिले के बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक हृदयविदारक सड़क हादसे में 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह दर्दनाक दुर्घटना बांसी पेट्रोल पंप के समीप उस समय हुई जब युवक बाइक से पेट्रोल लेकर घर लौट रहा था और तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया।
बतादें कि घटना गुरुवार शाम लगभग 6 बजे की है। मृतक की पहचान संतोष भारती पुत्र मुटुक साकेत, उम्र लगभग 32 वर्ष, निवासी राजमीलान छंदा महदेहिया, सिंगरौली (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है।
मृतक वर्तमान में बीना के इको पार्क में रोजगार कर रहा था और बांसी से बाइक में पेट्रोल भरवाकर लौट रहा था। जैसे ही वह बीना-वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर आया, सामने से आ रहे तेज रफ्तार लोडेड ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बीना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शक्तिनगर एनटीपीसी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। घटना के बाद भाग रहे ट्रक को अनपरा में चेकिंग के दौरान जब्त किया गया। बीना चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार, “ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।”