मध्य प्रदेश

Singrauli News: कसर ओव्हर ब्रिज के नीचे सड़क में भरा कमर तक पानी

छोटे-बड़े वाहनों के आवाजाही दोपहर तक रही प्रभावित

Join WhatsApp group

सिंगरौली। कसर-चितरंगी मार्ग के ओव्हर ब्रिज के नीचे सड़क मार्ग में कमर तक पानी भरने से आवाजाही प्रभावित रहा है। यहां ओव्हर ब्रिज के चलते जल निकासी की व्यवस्था न होने से बारिश का पानी ओव्हर ब्रिज के नीचे जमा हो रहा है।

दरअसल कसर-चितरंगी मार्ग के रेलवे ओव्हर के नीचे सड़क मार्ग में इन दिनों बारिश का पानी कमर तक जमा हो रहा है। जहां छोटे-बड़े वाहन इस पानी में समा जा रहे हैं। आज दिन बुधवार की सुबह से लेकर दोपहर तक इसी तरह का नाजारा था। जहां ओव्हर ब्रिज सड़क के नीचे लबालब पानी भर जाने से आवागमन करीब-करीब प्रभावित रहा है। वाहन चालको एवं आसपास के रहवासियों का कहना है कि रेलवे ने तो ओव्हर ब्रिज बनाया, लेकिन पानी या जल निकासी के लिए कोई इंतजामात नही किया। लिहाजा बारिश का पानी यहां जमा हो जा रहा है।

पैदल चलने वाले लोग रेलवे ट्रैक को पार कर जा रहे हैं, लेकिन बाईक सवार चालको को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां समस्या आज से नही करीब 7 वर्षो से है। इसके बावजूद रेलवे एवं शासन-प्रशासन कोई कदम नही उठा रहा है। जबकि इसी मार्ग से आये दिन मंत्री, सांसद से लेकर कलेक्टर व एसडीएम का भी आना जाना होता है। परंतु यह समस्या उन्हें दिखाई नही देती है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *