Singrauli News: अमिलिया घाटी पर कोयले से भरा हाईवा वाहन पलटा
चालक हताहत, बड़ा हादसा टला, बंधौरा पुलिस क्षेत्र का मामला

सिंगरौली। बंधौरा पुलिस चौकी क्षेत्र के अमिलिया घाटी में आज दिन गुरूवार की देर शाम एक कोयले से भरा हाईवा वाहन बेकाबू होकर पलट गया। इस घटना में वाहन चालक हताहत हुआ है। जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए वाहन मालिक के द्वारा जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न रवाना किया गया है।
चौकी प्रभारी बंधौरा बीएल बंसल ने बताया कि अमिलिया घाटी पर एक कोयला वाहन हाईवा पलट गया। जिसमें चालक को मामूली चोटे आई हैं। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर भेजा गया है। इस घटना में अन्य किसी प्रकार की जनहानि होने की खबर नही है। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल स्टाफ के साथ स्थल पहुंच मुआयना लिया। घायल चालक चौकी क्षेत्र के रैला गांव का रहने वाला है। यहां बताते चले कि कोल वाहन बेकाबू गति से चलते हैं, जिसके कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। तीन दिन के अंदर 2 सड़क दुर्घटना में सिंगरौली वासियों को झकझोर दिया है।
हाईवा वाहनों के गति पर नियंत्रण रखने के लिए चार साल पूर्व स्पीड गर्वनर लगाये गये थे और तत्कालीन कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक बीच-बीच में स्वयं टीम भेजकर कोल वाहनों के स्पीड गर्वनर की जांच भी कराते थेे। लेकिन अब ऐसा नही हो रहा है। जिसके चलते हाईवा वाहन चालक काफी गति के साथ वाहन चलाते हुये सड़क हादसे को अंजाम दे दे रहे हैं।