नेशनल न्यूज
Singrauli News: फांसी पर झूल बस चालक ने दी जान

सिंगरौली । बीते दिन मंगलवार की रात गोरबी चौकी क्षेत्रांर्गत एनसीएल कॉलोनी गोरबी पानी फिल्टर के पास बस चालक की फांसी पर झूलने से मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर गोरबी पुलिस पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनो को सूचित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन मंगलवार को करीब 10:30 बजे रात से बुधवार की सुबह 5:30 के बीच बस क्रमांक यूपी 64 बीटी 1901 का चालक गंगेश्वर प्रसाद यादव पिता बालाकृष्ण यादव उम्र करीब 50 वर्ष निवासी पड़री थाना म्योरपुर जिला सोनभद्र हाल पता गोरबी थाना मोरवा ने अज्ञात कारणों से एनसीएल कॉलोनी गोरबी पानी फिल्टर के पास खड़ी बस के केरियर में फंदा डालकर आत्म हत्या कर ली है। गोरबी पुलिस मामले की जांच कर रही है।