ऑटो

KTM 450 रैली रेप्लिका Bike का हुआ खुलासा

Join WhatsApp group

KTM ने 2025 450 रैली रेप्लिका बाइक का आधिकारिक खुलासा कर दिया है. ब्रैंड की यह बाइक कई मायनों में ऑस्ट्रियन ब्रैंड की डकार रेसिंग बाइक की तरह नज़र आती है. फिर चाहे वो डिज़ाइन की बात हो या फिर हार्डवेयर और लुक की.

बता दें कि केटीएम 450 रैली रेप्लिका में एक वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेडलाइट मौजूद है, जिसके चारों तरफ़ एक पारदर्शी काउल लगा हुआ है, जो वाइज़र का भी काम करता है. इसके ठीक पीछे एक नया कार्बन फाइबर टावर है, जिसमें पेपर रोडबुक या डिजिटल स्क्रीन को जोड़ा गया है. साथ ही इस बाइक में सिंगल-पीस ट्यूबलर हैंडलबार दिया गया है, जिसमें कई स्विच और बिलेट ट्रिपल क्लैंप लगे हैं. पावर के लिहाज़ से कंपनी ने अपनी इस लेटेस्ट 450 रैली रेप्लिका बाइक को नए एसओएचसी 450ष्ठ सिंगल-सिलेंडर इंजन और छह स्पीड गियरबॉक्स से लैस रखा है. हालांकि, आंकड़ों को लेकर ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, इतना ज़रूर है कि अब पहले की तरह एक के बजाय दो रेडिएटर उपलब्ध कराए गए हैं.

जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि बाइक में कई नए फ़ीचर्स दिए गए हैं. इनमें नया लेज़र कट, हैंड-वेल्डेड फ्रेम शामिल है. यह 48mm WP XACT प्रो फ्रंट फ़ोर्कर्स और पूरी तरह से अड्जस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन से जोड़ा गया है. इस बाइक के ब्रेक में सिंगल 300mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क शामिल हैं.

ग़ौर करने वाली बात यह है कि केटीएम फ़िलहाल इस 2025 में इस बाइक के सिर्फ 100 यूनिट्स ही तैयारी करेगा. उम्मीद है कि जिनकी बिक्री भी पहले से ही हो चुकी होगी..

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *