Hathras Stampede Case : 121 श्रद्धालुओं की मौत के मामले में न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए भोले बाबा

Hathras Stampede Case : सत्संग में 121 श्रद्धालुओं की मौत के मामले में बाबा नारायण साकार हरि गुरुवार को लखनऊ के हजरतगंज सचिवालय में न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े कदम उठाए गए।
MLA बाबूराम पासवान रहें साथ
अपने प्रशंसकों के बीच भोले बाबा के नाम से मशहूर नारायण हरि सफेद फॉर्च्यूनर में न्यायिक आयोग पहुंचे। यह कार विधायक बाबूराम पासवान की है और वह भी भोले बाबा के साथ आयोग कार्यालय पहुंचे थे। इसके अलावा न्यायिक आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीश ब्रिजेश कुमार श्रीवास्तव भी आयोग कार्यालय पहुंचे।
सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का नाम चार्जशीट में नहीं
आपको बता दें कि इसी साल 2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में नारायण साकार हरि उर्फ सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का सत्संग हुआ था। अचानक इस सत्संग में भगदड़ मच गई, जिसमें 121 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। पीड़ितों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे। इस मामले में अब यूपी पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है, जिसमें 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है लेकिन सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का नाम आरोप पत्र में नहीं है।