नेशनल न्यूज

AAP विधायक के घर ED की रेड, संजय सिंह बोले ‘मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी’

Join WhatsApp group

दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान ने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम उन्हें गिरफ्तार करने आई है। आज सुबह, सोमवार, 2 सितंबर को आप विधायक ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि ईडी की टीम दिल्ली पुलिस के साथ उन्हें गिरफ्तार करने आई थी।

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ईडी छापेमारी का वीडियो शेयर कर कहा कि प्रधानमंत्री और ईडी की तानाशाही जारी है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के साथ जब जांच एजेंसी की टीम अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के लिए ईडी की टीम ने आप विधायक से संपर्क किया।

‘मोदी और ईडी की तानाशाही जारी’

अमानतुल्लाह खान ने लिखा अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है? आख़िर ये तानाशाही कब तक?’ कुछ देर बाद आप नेता संजय सिंह ने छापेमारी का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ED की निर्दयता देखिये अमानतुल्लाह खान पहले ED की जाँच में शामिल हुए उनसे आगे के लिए समय माँगा, उनकी Mother In Law को कैंसर है उनका ऑपरेशन हुआ है घर में सुबह सुबह धावा बोलने पहुँच गये। अमानतुल्लाह खान के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *