Singrauli News: बालिका के साथ गैंगरेप, दोनों आरोपी गिरफ्तार, पहुंचे जेल
सूचना के 3 घंटे के अंदर विंध्यनगर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा, आरोपी ने दो बार घटना को दिया था अंजाम

विंध्यनगर। विंध्यनगर थाना क्षेत्र के 16 साल किशोरी के साथ दो युवको ने जंगल ले जाकर गैंगेरेप जैसे घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल आज दिन बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
विंध्यनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना द्विवेदी से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक पीड़िता उम्र 16 वर्ष की अपने परिजनों के साथ थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की 29 जून व आज दिन बुधवार 9 जुलाई को आरोपी अरुण पाल इसे मिलने के लिये बुलाता है व मोटरसाइकिल से अपने दोस्त आशू पनिका के साथ जंगल में ले जाकर अरुण पाल इसके साथ शारीरिक संबंध बनाया है । पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपीगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना विन्ध्यनगर में धारा 137(2), 87, 64(1), 70(2) बीएनएस एवं 5 आई, 5 जी, 6 पाक्सो एक्ट एवं 3(2)(व्ही) 3(2)(व्हीए), 3(1)(डब्ल्यू)(फस्ट), 3(1) (डब्ल्यू) (सेकेण्ड) एससी/एसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जहां पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया एवं तत्काल एक टीम गठित कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। जिसके फलस्वरूप घटना की सूचना मिलने के महज 3 घंटों के अंदर उपरोक्त मामले के दोनों आरोपी अरूण पाल पिता रामगोपाल पाल उम्र 19 वर्ष व आशू पनिका पिता प्रेमलाल पनिका उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी नवजीवन बिहार सेक्टर 4 को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष न्यायिक अभिरक्षा पर पेश किया गया। जहां आरोपी जिला जेल पचौर में निरुद्ध है । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी, उनि शीतला यादव, प्रआर नितिन गौतम, पंकज सिंह, रुकमणी तिवारी, आर मनोहर देवड़ा, सुरेश द्विवेदी, प्रताप कुमार, आर राजकुमार शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।