Singrauli News: साइकिलो के सत्यापन करने पहुंचने डीईओ
खैरा गांव के घर से बरामद हुई थी सरकारी साइकिले, मामला पकड़ा तूल

सिंगरौली । चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा के एक मकान से पुलिस ने 23 नि:शुल्क सरकारी साइकिलो को बरामद करते हुये जप्त कर लिया था। उक्त साइकिले शाउमा विद्यालय खटाई के प्रभारी प्राचार्य जयकांत कुमार पर चोरी छुपके रखाने का आरोप है। कलेक्टर के निर्देश पर आज दिन बुधवार को डीईओ टीम के साथ चितरंगी थाना पहुंच जप्त साइकिलो पर परखा। जहां सरकारी साइकिले पाई गई। हालांकि अभी अधिकृत रूप से पुष्टि नही की गई है।
गौरतलब है कि बीते दिन मंगलवार को चितरंगी टीआई सुधेश तिवारी को मुखबिरों के जरिये सूचना मिली थी कि खैरा गांव के एक घर में सरकारी नि:शुल्क छात्र-छात्राओं को मिलने वाली साइकिले को बेचने के नियत से छुपाया गया है। टीआई ने पुलिस टीम रवाना कर खैरा गांव के एक घर से 23 साइकिलो को बरामद कर जप्त करते हुये तस्दीक एवं एफआईआर के लिए बीईओ एव डीईओ को पत्राचार किया। वही आरोप है कि उक्त साइकिले खटाई के प्राचार्य के द्वारा रखाई गई थी और इसकी सूचना किसी वरिष्ठ अधिकारियों को नही दी गई थी। आज दिन बुधवार को डीईओ ने चितरंगी थाना पहुंच साइकिलो को सत्यापित किया है। सूत्र बता रहे हैं कि सभी साइकिले सरकारी है। फिलहाल डीईओ के रिपोर्ट के आने के बाद भी आगे की कार्रवाई चितरंगी पुलिस करेगी।