मध्य प्रदेश

Singrauli News : पुलिस ने दबिश देकर एक घर से 23 नि:शुल्क साइकिलों को किया जप्त

चितरंगी थाना क्षेत्र के खैरा गांव से बरामद हुई साइकिलें, संकुल प्राचार्य से लेकर बीआरसीसी, बीएसी एवं साइकिल वितरण प्रभारी शक के घेरे में

Join WhatsApp group

चितरंगी। स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत खैरा अंतर्गत एक घर से करीब 23 की संख्या में छात्रों को वितरित होने वाले नि:शुल्क साइकिलों को चितरंगी पुलिस ने आज दिन मंगलवार के दोपहर करीब 12 बजे छापा मार कार्रवाई करते हुए जप्त की है।

यह नि:शुल्क साइकिल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खटाई से होना बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा साइकिलों को अपने कब्जे में लेकर पिकअप वाहन से थाना चितरंगी लाई गई है। यहां बताते चले कि इसी विकासखंड से पिछले वर्ष बच्चों की नि:शुल्क पाठ पुस्तकों को कबाड़ि़यों के हाथ बेचे जाने के मामले में कोतवाली पुलिस बैढ़न ने कार्रवाई की थी। जिसमें बीआरसीसी सियाराम भारती समेत अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराकर कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने बीआरसीसी को बर्खास्त कर दिया है और बर्खास्त बीआरसीसी अभी भी फरार चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि उक्त साइकिलों को विद्यालय खटाई से करीब 16 किलोमीटर दूर अनाधिकृत रूप से भण्डारित किया गया था। इसके पीछे मकसद क्या है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन घर से अनाधिकृत रूप से साइकिलों के बरामद होने के बाद बीआरसीसी, बीएसी, संकुल प्राचार्य एवं साइकिल वितरण प्रभारी के भूमिका पर भी तरह-तरह के सवाल उठाया जा रहा है।

इनका कहना:-

सूचना मिलने पर आज पुलिस टीम खैरा गांव में सीता देवी के घर में भारी मात्रा में साइकिल रखे जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने दबिश देते हुये 23 साइकिलो को अपने कब्जे में लेेते हुये शिनाख्त कराकर बीआरसीसी, बीईओ से जानकारी ली जा रही है। वही जानकारी मिल रही है कि अनाधिकृत रूप से साइकिलें रखी गई थी।

सुधेश तिवारी

टीआई, चितरंगी

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *