मध्य प्रदेश

Singrauli News: धौहनी के जंगल में रिया का संदिग्ध हालत में मिला शव

जांच में जुटी पुलिस, एसडीओपी-टीआई ने किया है घटनास्थल का निरीक्षण, रिया के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Join WhatsApp group

सिंगरौली । सरई थाना क्षेत्र के ग्राम धौहनी जंगल में बीती रात बरका निवासी रिया राय उम्म्र 21 वर्ष एवं दिलीप कुमार जायसवाल उम्र 28 वर्ष इंदौर से आते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गये। जहां रिया की मौत हो गई। बताया गया है कि परिजन मौत को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम कराने को लेकर अड़े हुए हैं.

 

इस घटना के बाद मामला काफी तूल पकड़ा और मृतिका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुये निष् निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है। इधर एसडीओपी राहुल सैयाम एवं टीआई जितेन्द्र सिंह भदौरिया घटना स्थल का पुलिस बल के साथ मुआयना किया है। जानकारी के अनुसार बरका निवासी दिलीप कुमार जायसवाल एवं रिया राय प्रेम विवाह किया था। जहां शादी म.प्र. शासन योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में इसी साल 21 अप्रैल को रजिस्टर्ड कराया है। दो दिन पूर्व इंदौर से घर के लिए बुलेट मोटरसाइकिल से दम्पत्ति रवाना हुये थे। भोपाल, जबलपुर एवं व्यौहारी से टिकरी मार्ग होते हुये बीती रात करीब 10 बजे धौहनी जंगल में पहुंचे, तभी मोटरसाइकिल से दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो गये। इस हादसे में रिया राय की मौत हो गई।

 

जिसकी सूचना करीब 12 बजे रात दिलीप कुमार जायसवाल के भाई को फोन से बताया। हालांकि घटनास्थल एवं बरका की दूरी महज 20 किलोमीटर है। इस घटना की जानकारी मिलते ही रिया एवं दिलीप के परिजन स्थल पहुंच ईतला दिये। बरका एवं सरई पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। इधर मृतिका की मॉ-पिता एवं भाई आरोप लगाये हैं कि रिया सड़क हादसे की शिकार नही हुई है, बल्कि उसकी सुनियोजित तरीके से हत्या कर सड़क हादसे का रूप दिया जा रहा है। मृतिका की मॉ ने साफतौर पर कहा कि जब तक न्याय नही मिलेगा, तब तक शव नही लिया जाएगा। रिया को रास्ते से हटाने के लिए इस तरह का षडयंत्र रच निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। वही मृतिका के भाई का कहना था कि दोनों के बीच अनबन चल रहा था।

इंदौर में आये दिन दोनों के बीच कहासूनी एवं तूतू-मैंमैं हो रहा था। मैं भी बीच-बचाव किया था। फिलहाल सरई पुलिस उक्त मामले की जांच में जुटी है। तथ्यों तथा साक्ष्यों के आधार पर गहराई से जांच पड़ताल कर रही है। वही बैढ़न से एफएसएल टीम के साथ-साथ डॉग स्कॉयर्ड भी पहुंचा था। जहां साक्ष्य खंगालने में जुटा रहा। साथ ही पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे कुछ कहने की स्थिति में रहेगी।

 

 

साजिश या हादसा, जांच में जुटी पुलिस

रिया सड़क हादसे का शिकार हुई है या फिर षडयंत्र के तहत मौत के नींद सुला दी गई। पुलिस इस सनसनीखेज वारदात की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि रिया एवं दिलीप पूर्व में हनीमून पर भी जा चुके हैं और इंदौर से बरका की दूरी करीब 900 किलोमीटर है। इस बीच कई मोटरसाइकिल से आते वक्त कई घनघोर जंगल, कई छोटे-बड़े नदी-नाले भी मिले हैं। यदि दिलीप रिया को रास्ते से हटाना चाहता तो घर पहुंचने के 20 किलोमीटर पहले ही जहां जान-पहचान है वहां घटना को अंजाम न देता। पुलिस इन सभी बिन्दुओं पर भी जांच पड़ताल कर रही है और मृतक के परिजनों का जो आरोप है कि उसे नजर अंदाज भी नही कर रही है।

 

इनका कहना है

इंदौर से मोटरसाइकिल से आते वक्त धौहनी के जंगल मार्ग में प्रथम दृष्टया में सड़क हादसे में रिया की मौत हुई है। सिर के पीछे चोट के निशान हैं। कई एंगल से पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मृतिका के परिजनों के द्वारा जो आरोप लगाये जा रहे हैं, उस तथ्यों पर भी जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट अभी नही मिली है।

जितेन्द्र सिंह भदौरिया निरीक्षक, थाना सरई

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *