मध्य प्रदेश

MP News: चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों से ठगी करने वाले पच्चीस हजार के इनामी पति पत्नी हुये गिरफ्तार

एलयूसीसी चिट फंड कंपनी के मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Join WhatsApp group

सिंगरौली। ललितपुर एलयूसीसी चिट फंड कंपनी बनाकर लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाले पति पत्नी को ललितपुर पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। बता दे कि अनुराग वंशल व आरती वंशल एक संगठित गिरोह है जिसमें एलयूसीसी कम्पनी में निवेश करने के लिये लोगों को लालच व प्रलोभन भरी स्कीमें, पम्पलेंट, सेमीनार के माध्यम से गुमराह करके उनका रूपये डबल होने की बात बताकर लोगो से रूपये का इनवेस्टमेंट करवाते थे।

 

सिंगरौली जिले के रहने वाले पति-पत्नी वर्ष 2006 में जनपद झांसी में रहने आए थे, वर्ष 2009 में पत्नी ने एडवान्टेज कम्पनी ज्वाइन की थी, एडवान्टेज कम्पनी के बाद आप्सन वन कम्पनी में काम किया जिसमें उसे काफी पैसा मिलता था, लालच में आकर वर्ष 2014 में आप्सन वन कम्पनी से जुड़ गया फिर बाद एलयूसी कम्पनी में जुड गये और दोनो पति पत्नी उ०प्र० के कई जनपदों सिंगरौली, सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर आदि के सीधे-सादे लोगों को लुभावनी व प्रलोभन वाली स्कीमें बताकर तथा जनमानस में प्रचार-प्रसार कर लोगों का काफी पैसा जमा कराया, इसके बाद एलजेसीसी/एलयूसीसी सोसाइटी में मध्य प्रदेश क्षेत्र का चेयरमैन बन गये, अधिक से अधिक धन का निवेश कराने के लिये लोगों को अधिक लाभ मिलने का लालच देकर प्रोत्साहित करते हुए लोगो का करोड़ों रूपये का निवेश कराया जिसमें काफी लाभ प्राप्त प्राप्त हुआ था। उक्त पति पत्नी के विरूद्ध सिंगरौली जिले में भी कई मामले दर्ज हैं। पति पत्नी ने रुपयों को अपने ऐशो-आराम, जमीनें व गाडियां खरीदने में खर्च किया ।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *