मध्य प्रदेश

Singrauli News : खम्हरिया गांव के बैगा बस्ती का ट्रांसफार्मर तीन महीने से जला

बाल्टी भर पानी के लिए ग्रामीणों को एक किलोमीटर से अधिक दूरी का लगाना पड़ता है चक्कर, माड़ा तहसील क्षेत्र का मामला

Join WhatsApp group

सिंगरौली। माड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया के आदिवासी बैगा टोला के ट्रांसफार्मर पिछले तीन महीने से जला हुआ है, लेकिन इस भीषण गर्मी में भी ट्रांसफार्मर नही बदला गया। जिसके चलते यहां के ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में परेशानियों से जुझना पड़ रहा है, वही बस्ती के मोटर बंद होने से पानी के लिए भी एक से डेढ़ किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

क त दरअसल माड़ा तहसील क्षेत्र के खम्हरिया गांव स्थित अदिवासी बैगा टोला में लगा ट्रांसफार्मर पिछले तीन महीने से खराब पड़ा हुआ है। जिसके बारे में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कई बार म.प्र. विद्युत वितरण मण्डल स्थानीय कर्मचारी एवं अधिकारी को अवगत भी कराया गया। लेकिन इस भीषण गर्मी को देखते हुये एमपीईबी के अमले का दिल भी नही पसीजा और जले हुये ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए जरूरत भी नही समझे। लिहाजा इस भीषण गर्मी में रहवासियों को रोजाना दो-चार होना पड़ रहा है। प्रचण्ड गर्मी ने जीना दुश्वार कर दिया था। गनिमत रही कि बीच-बीच में बारिश होती रही।

लेकिन किसी-किसी दिन जब तापमान 44-45 डिग्री से ऊपर रहता था तो उस दिन गर्मी के चलते छायादार पेड़ों का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है। साथ ही ट्रांसफार्मर के खराब होने से रहवासियों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। यहां के रहवासियों ने यह भी बताया कि ट्रांसफार्मर के जलने से सिचाई मोटरपंप भी काम नही कर रहे हैं। जिसके चलते बाल्टी भर पानी के लिए एक से ढेढ़ किलोमीटर दूर का चक्कर लगाना पड़ता है। तब कहीं जाकर पानी मिल पाता है। आदिवासी बैगा बस्ती के रहवासियों ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुये बिगड़े हुये ट्रांसफार्मर को शीघ्र सुधार कराये जाने की मांग की है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *