मध्य प्रदेश

Singauli News: सड़क में सब्जियों की दुकानें, प्रशासन अनजान, पुरानी सब्जी मण्डी बैढ़न का हाल

दुकानदारों के बीच आये दिन होता रहता है विवाद, अतिक्रमण हटाने का साहस नही जुटा पा रहा खण्डस्तरीय अमला

Join WhatsApp group

सिंगरौली। बस स्टैंड बैढ़न के पुरानी सब्जी मण्ड मार्ग अतिक्रमण कारियों के कब्जे में है। दोपहर से लेकर रात 10 बजे तक उक्त मार्ग से टू-व्हीलर से चलना भी आसान नही रहता। करीब-करीब पूरी सड़क में सब्जी की दुकाने लगी रहती हैं। यह समस्या एक दिन की नही है।

दरअसल नगर निगम सिंगरौली के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड बैढ़न के समीप पुरानी सब्जी मण्डी सड़क मार्ग अतिक्रमण कारियो के आगोश में है। आलम यह है कि यहां रोजाना दोपहर 12 बजे से लेकर रात 10 बजे तक सड़क के दोनों लेन में सब्जी की दुकाने लगी रहती हैं। उक्त दुकानें सड़क पर लगने से मोटरसाइकिल लेकर भी चलना जोखिम भरा रहता है। यहां पर अकेले सब्जी दुकानदारों ही नही, बल्कि अन्य दुकानदार भी सड़क पर अपनी सामग्रियां फैलाये रहते हैं। जिसके कारण करबी 25 से 30 प्रतिशत सड़क अतिक्रमण में रहती है। यह समस्या एक दिन की नही है, निरंतर बनी हुई है। लेकि न आरोप है कि सड़क पर लगने वाले सब्जी दुकानों को हटाने के लिए प्रशासन साहस ही नही जुटा पा रहा है। जिसके कारण यहां जाम लगना और सड़क बाधित होना आम बात हो गई है। फिलहाल उक्त सड़क का अतिक्रमण कब हटेगा, उसपर व्यापारी ही तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।

व्यापारियों में ही आये दिन होता है तूतू-मैंमैं

आलम यह है कि सब्जी मण्डी में आये दिन सब्जी कारोबारी ही आपस में ही मारपीट, तूतू-मैंमैं, गाली गलौज करते रहते हैं। यहां तक कि कई बार कोतवाली तक मामला पहुंचा है। दो महीने पूर्व व्यापारी आपस में जमकर मारपीट कर लिये थे। कारण स्थान को लेकर हुआ था। मामला काफी तूल पकड़ा इसके बावजूद प्रशासन सख्त कदम उठाने के लिए साहस नही जुटा पाते हैं। इसके पीछे कारण क्या है। इसे जिम्मेदार अधिकारी ही बता पाएंगे। लेकिन अतिक्रमण सबके लिए सिर दर्द बन गया है। अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन की मेहरवानी समझ से परे है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *