Sonbhadra News: शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर दी जान
अंदर से बंद कमरे में पाए गए थे अचेत, पास में पड़ा था जहर का पैकेट

अनपरा। थाना क्षेत्र के डिबुलगंज में सोमवार की शाम प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों शादीशुदा हैं और उन्हें तीन-तीन बच्चे भी हैं। दोनों को कमरे में अचेत डाल में पाया गया था। पास में सल्फास का पैकेट भी पड़ा था। अस्पताल में दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।
डिबुलगंज निवासी एक व्यक्ति (45) अनपरा परियोजना में मजदूरी करता था। उसका लाल टॉवर निवासी एक महिला (40) से प्रेम संबंध था। बताते हैं कि वह सोमवार की देर शाम वह प्रेमिका को साइकिल से बैठाकर डिबुलगंज अपने आवास पर पहुंचा। घर का दरवाजा खुलवाकर अंदर गया। यह देख उसकी पत्नी ने बाहर से दरवाजा बंद कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जब वहां पहुंची और पत्नी को साथ लेकर अंदर गई तो घर के एक कमरे का दरवाजा बंद मिला। काफी प्रयास के बाद दरवाजा खुला तो दोनों गंभीर हाल में पड़े थे। पास में सल्फास का पैकेट पड़ा हुआ था। पुलिस ने तत्काल दोनों को डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।
हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन परिवारीजन बैढ़न स्थित ट्रामा सेंटर ले गए। वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अनपरा थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। जांच की जा रही है।




