Sonbhadra News: धनबाद-भोपाल के लिए सोनभद्र से चलेगी एक और ट्रेन

सोनभद्र। गढ़वा-सिंगरौली रूट के जरिए सोनभद्र को धनबाद और भोपाल के लिए एक और ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। सप्ताह में तीन दिन संचालन की मंजूरी मिलने के साथ ही आवागमन के लिए दिन का भी निर्धारण कर दिया गया है। अब सिर्फ स्टेशनवार समय सारिणी और संचालन की तिथि घोषित होनी बाकी है। दिवाली-छठ पर्व को देखते हुए इस ट्रेन का संचालन भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
यह ट्रेन प्रत्येक सप्ताह बुधवार, शनिवार और रविवार को धनबाद से सुबह 7:20 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह सात बजे इसे भोपाल पहुंचने का समय निर्धारित किया गया है। भोपाल से यह ट्रेन रात 8:55 बजे सोमवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को रवाना की जाएगी। अगले दिन रात साढ़े आठ बजे यह ट्रेन धनबाद पहुंचेगी। रेलवे के लोगों का कहना है कि शीघ्र ही ट्रेन के परिचालन की तिथि और स्टेशनवार समयसारिणी घोषित कर दी जाएगी।
इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन
धनबाद से भोपाल और भोपाल से धनबाद के लिए सप्ताह में तीन दिन चलाई जाने वाली यह ट्रेन धनबाद से चलकर फुसरो, गोमिया, पतरातू, लातेहार, गढ़वा रोड, डाल्टेनगंज, रेणूकुट, चोपन, ओबरा डैम, सिंगरौली, कटनी मुरवाड़ा, खन्ना बंजारी, बीना, गंज बासौदा, विदिशा होते हुए भोपाल पहुंचेगी। भोपाल से भी वापसी में यहीं रूट रहेगा।
चोपन-रेणुकूट से सप्ताह में तीन दिन यात्रा की मिलेगी सुविधा जिस दिन ट्रेन के संचालन की तिथि जारी की जाएगी, उसी समय स्टेशनवार समयसारिणी भी जारी कर दी जाएगी। – मोहम्मद इकबाल, सीपीआरओ धनबाद।




