मध्य प्रदेश

Singrauli News: चार बच्चों की माँ को हुआ इश्क, कोतवाली में चला ड्रामा

प्रेमी साथ शादी कराने पति ने कोतवाली में दिया तहरीर, पति बोला बच्चों की मॉ मारपीट करती है

Join WhatsApp group

सिंगरौली । कोतवाली क्षेत्र में रह रहें चार बच्चों की माँ को इश्क का बुखार चढ़ा है। वह खुलेआम अपने प्रेमी से मुलाकात करती है और पति के मना करने पर उसको और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देती है। पति अपने पत्नी के अफेयर से इस कदर परेशान हो गया कि कोतवाली पहुंच पत्नी की प्रेमी से शादी कराने की गुहार लगाने लगा। पति ने कहा कि पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दिया जाये, ताकि उसकी और उसके बच्चों की जान बच सके। इसके लिए थाने में बकायदा तहरीर भी दिया है।

 

पीड़ित पति ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा कि पत्नी का उ.प्र. के रहने वाले राजेश कुमार वर्मा से अवैध संबंध है। मेरे ड्यूटी पर जाने के बाद राजेश घर आ जाता है। मैंने कई बार पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों आये दिन मिलते हैं। मेरे विरोध करने पर दोनों मुझे और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हैं। साथ ही कहते हैं कि हम दोनों एक-दूसरे को प्यार करते हैं और साथ में रहेंगे। दोनों अलग होने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में मेरी और बच्चों के जान को भी खतरा है। मेरी गुहार है कि दोनों की शादी करवा दी जाए। नहीं तो आये दिन इसी तरह से इसके साथ भाग जाती है, हमारे बच्चों पर इसका असर पड़ रहा है। साथ ही कॉलोनी में मेरी बदनामी हो रही है। मैं किसी के सामने निकलने से डरता हूँ। हूँ। हमारी क्या इज्जत रह गई है। पीड़ित पति ने कहा कि जिस तरीके से हमारे साथ और हमारे बच्चों के साथ वर्ताव कर रही है और आये दिन जान से मरवाने की धमकी दे रही है, ऐसे में कभी भी मेरे साथ कोई घटना हो सकती है। हम और हमारे बच्चे सुरक्षित रहे, ऐसे में इसकी शादी करा दी जाये और मुझे इससे मुक्ति मिल जाये तो ही ठीक है। कोतवाली बैढ़न और गनियारी में चले ड्रामे को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। जहां लोग यही कह रहे थे पति के साथ अन्याय हो रहा है। चार बच्चों की जिंदगी को बर्बाद कर रही है। इस प्रेम प्रसंग के मामले में पुलिस भी काफी परेशान रही। इस ड्रामे को देख लोग तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे थे।

 

17 साल पहले हुई थी शादी, 16 साल का है बड़ा बेटा

बेचारे पति ने बताया मेरी शादी साल 2008 में उ.प्र. के सोनभद्र में हुई थी। एक बेटा और तीन बेटियां हैं। सबसे बड़े बेटे की उम्र 16 वर्ष, उससे छोटी बेटी 14 वर्ष, जबकि 11-11 वर्ष की दो जुड़वां बेटियां हैं। 17 साल की गृहस्थी उजड़ गई। मेहनत-मजदूरी कर पत्नी को खुश रखने का प्रयास कर रहा था। पति ने कहा कि करीब 10 साल पहले काम करने के लिए पत्नी को लेकर बैढ़न आ गया। यहां निजी पावर प्लांट में नौकरी करने लगा। करीब 4 साल पहले पत्नी के राजेश से संबंधों के बारे में जानकारी लगी। मैंने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। मैंने खुलकर पत्नी की हरकतों का विरोध किया तो वह मारपीट पर उतारू हो जाती। मुझे और बच्चों को जान से मारने की धमकी देती।

 

बेटे मम्मी के साथ सोया था ने फोन कर बताया कि राजेश

पीड़ित पति ने पहले भी दो-तीन बार आवेदन दे चुका हूँ, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वह पन्नी की हरकतों के बारे में ससुराल में बताया, लेकिन वो लोग भी बोलते हैं कि उसको जो करना है, करे। हमें कोई लेना देना नहीं है। पीड़ित पति ने बताया कि गुरुवार को भी राजेश पत्नी से मिलने सिंगरौली आ पहुंचा। बेटे ने आपत्ति जताई तो उसके साथ राजेश ने मारपीट की। फिर पत्नी और राजेश घर से निकल गए। बेटे ने दोनों को गनियारी की ओर जाते हुए देखा। फिर मुझे फोन किया। मैं तुरंत घर पहुंचा। बेटे को साथ लिया। थोड़ा आगे जाने पर पत्नी राजेश के साथ मिली। उनको रोका तो मारपीट करने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया है।

 

इनका कहना :-

पति ने थाने में आवेदन दिया है। पत्नी और प्रेमी दोनों ही बालिग हैं। इसलिए जांच के बाद जो भी विधि संगत कार्यवाही होगी, वह की जाएगी।

अशोक सिंह परिहार कोतवाली प्रभारी, बैढ़न

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *