NCL विस्थापन नीति के विरोध में बड़े आंदोलन की तैयारी..
देश के कई बड़े दिग्गज नेताओ का हो सकता है जमावड़ा …

सिंगरौली विस्थापित संघर्ष समिति के द्वारा एनसीएल विस्थापन नीति के दोहरे मापदंड के विरोध में एनसीएल मुख्यालय पर एक बड़े आंदोलन की तैयारी किया जा रहा है। आंदोलन से एनसीएल को तगड़ा झटका लगने के साथ एनसीएल की विस्थापन प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। जानकारी के अनुसार सिंगरौली विस्थापित संघर्ष समिति के द्वारा विस्थापन नीति के दोहरे मापदंड को लेकर एनसीएल प्रबंधन को बार बार अवगत कराने के बाद भी कोई असर नही पड़ने से एक बड़े आंदोलन की तैयारी चल रही है। एनसीएल के अड़ियल रवैया के विरोध में यदि बड़ा आंदोलन हुआ तो उसमें बक्सर के लोकसभा सांसद सुधाकर सिंह, शोशल वर्कर बड़े आंदोलन में सक्रिय भूमिका अदा करने वाली मेघा पाटकर, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत, राष्ट्रीय महासचिव डा. सुनीलम, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत भूषण, अधिवक्ता अराधना भार्गव के अपने समर्थको के साथ सिंगरौली आने की चर्चाए चल रही है। सिंगरौली विस्थापित संघर्ष समिति अपनी मांगो पर अड़ा हुआ है ॥लेकिन एनसीएल प्रबंधन भी सार्थक पहल नही करते हुए अपनी अड़ियल रूख पर अड़ा हुआ है ॥जिसको लेकर गरीब जनता की मांगो लेकर एनसीएल के विस्थापन नीति के विरोध में एक बड़े आंदोलन की तैयारी चल रही है। जिसमें देश के बड़े आंदोलनकारी शामिल होकर एनसीएल के विस्थापन नीति को बदलने के लिए मजबूर कर सकते है।
…………………………




