मध्य प्रदेश
Singrauli NCL में CBI की दस्तक की चर्चा
इसके पूर्व भी कई मामलों की जांच के लिए सीबीआई आ चुकी

सिंगरौली । एनसीएल सिंगरौली में आज दिन शुक्रवार को खबर फैली कि सीबीआई कि रेड पड़ी है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक सीबीआई कहां रेड कार्रवाई की है, इसका खुलासा नही हो पाया है।
हॉ इतना जरूर है कि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल किया जा रहा है कि एनसीएल के निगाही, जयंत और एनसीएल मुख्यालय में सीबीआई की दस्तक है। एनसीएल से जुड़े लोगों से जब चर्चा की गई तो बताया गया कि जानकारी नही मिल पा रही है कि सीबीआई कहां रेड डाली है। सीबीआई के आने की चर्चा जोरो पर है। इसकी पुष्टि नवभारत समाचार पत्र नही करता है।




