MP News : चलते हुए ट्रक में लगी आग, हादसा टला धू-धू कर जल रहे ट्रक पर पुलिस ने पाया काबू

पन्ना। पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुआंखेड़ा के पास दमोह-कटनी हाईवे पर चलते ट्रक में अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही पन्ना पुलिस ने त्वरित एवं साहसिक कार्रवाई करते हुए एक बड़ी दुर्घटना को समय रहते टाल दिया।
संबंधित ट्रक दिल्ली से कटक (उड़ीसा) की ओर जा रहा था, जिसमें राम निवास ब्रांड का गुटखा लदा हुआ था। हाईवे पर ग्राम कुआंखेड़ा के समीप ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पन्ना पुलिस टीम ने अपने सीमित संसाधनों का कुशल उपयोग करते हुए स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से नजदीकी गड्ढे में भरे बरसात के पानी को मोटर पंप की मदद से प्रयोग में लाया और आग पर नियंत्रण पाया। घटना-स्थल के पास ही एक विद्युत ट्रांसफॉर्मर और कच्चे घरों की घनी आबादी स्थित थी। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो एक भीषण हादसा और व्यापक जनहानि हो सकती थी