नेशनल न्यूज
Sonbhadra News : शादी का झांसा दे किया यौन शोषण

अनपरा। स्थानीय थाना क्षेत्र की एक युवती ने गांव के ही युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि गांव का ही एक युवक तीन साल पहले से पढ़ाई को लेकर उससे बातचीत करता था।
इसी दौरान उसने नजदीकी बढ़ाई और शादी करने का झूठा आश्वासन देकर दुष्कर्म करने लगा। जब शादी की बात करती तो बहाना बनाकर टाल देता। परिजनों ने युवक के घरवालों से बात की तो युवक दूरी बनाने लगा। उसके घर वाले धमकाने लगे। इस संबंध में 16 जुलाई को थाने में शिकायत की थी तो युवक और उसके परिवार वालों ने सुलह कर ली थी, लेकिन अब शादी नहीं कर रहे हैं।
अनपरा थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।




