नेशनल न्यूज

Sonbhadra News: ओबी कंपनी में भर्ती को लेकर हुई बैठक

Join WhatsApp group

बीना। एनसीएल बीना परियोजना में अधिभार हटाने का कार्य कर रही राधा चेन्नई में मजदूरों के भर्ती क़ो लेकर सोमवार क़ो दोपहर त्रिपक्षिय बैठक की गयी। बैठक में सीओ पिपरी अमित कुमार एसडीएम दुद्धी निखिल यादव, एनसीएल बीना जीएम आर के सिंह कंपनी प्रबंधक, थाना प्रभारी शक्तिनगर एवं बीना चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह एवं विस्थापित व प्रधानों के बीच कंपनी में विस्थापित क़ो लेकर बैठक की गयी। राधा चेन्नई कंपनी पर आरोप है कि दस से चौदह हजार में बीना ए एवं बी फॉर्म भरे मजदूर क़ो रखकर काम कराया जा रहा है। चालकों क़ो जबरन फेल किया जा रहा है। अब तक भर्ती हुए संबिदा कर्मियों में विस्थापित पचास प्रतिशत भी नहीं रखा गया। महीनों से एनसीएल प्रबंधन एवं कंपनी प्रबंधन विस्थापितों क़ो अमलीय जमा पहनने का काम कर रही है। सीओ एवं एसडीएम ने कम्पनी को आदेश दिया है कि बीजीआर में पहले से कार्य कर रहे कर्मियों विस्थापित क़ो पहले वरीयता देते हुए जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करते हुए काम की गति को बढ़ाये। आर के सिंह जीएम ने कहा कि बीना बी फॉर्म भरे मजदूरों को रखने की बात मेरे संज्ञान में नहीं है मै जल्द ही संज्ञान में लेता हूँ। लोगों का कहना है कि बैठक का यह दौर अबतक किसी परिणाम में तब्दील नहीं हुआ है। सिर्फ लोगों क़ो अमलीजामा ही पहनाया गया है। मजदूर सिर्फ ठगे जा रहे है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *