Varanasi-Shaktinagar बनी खूनी सड़क, हादसे में 18 से अधिक की मौत

सोनभद्र। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हो रहे लगातार सड़क हादसे अब एक सामान्य घटना नहीं बल्कि जीवन के लिए रोज का खतरा बन चुके है। इस क्षेत्र में आए दिन होने वाली अनपरा, शक्त्तिनगर और रेणकूट के बीच हादसे में 18 से अधिक चली गयी जान 3 मिनट में एक व्यक्ति की मौत का औसत, एक करोड़ 68 लाख लोग की जा रही जानदुरघटनाएँ यह बताती है कि अब सड़क पर रोज जा रही है जान जिससे खुनी सड़क पर अब दस हजार में बिकने लगी है मौत.. यह कोई जुमला नहीं, बल्कि कड़वी हकीकत है। ऊजर्जाचल की सड़कों पर दैनिक हादसों और रोज की मौतों का वास्तविक चित्र यह है कि ये क्षेत्र देश उन इलाकों में शामिल है, वहीं सड़क सुरक्षा और आपात प्रबंधन के अभाव में लगातार मानव क्षति हो रही है। भारत में सालाना एक करोड़ 68 लाख लोग सड़क हादसे में मर रहे है 3 मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो रही है इसमें सबसे ज्यादा मौत की गणना भारत के इस वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग जो खूनी सड़क का नाम हाईकोर्ट ने दिया है। अप्रैल से 3 जून 2025 के बीच 18 से अधिक जाने केवल अनपरा, शक्तिनगर और रेणकूट के बीच में जा चुका है।
आकड़े बताते है-वाराणसी शक्तिनगर नेशनल हावि पर ऊर्जागल के रेणुकूट से लेकर शक्तिनगर तक इस सड़क पर हर दूसरे दिन एक घर की मांग के सिंदूर उजरता है या किसी के घर का चिराग जो गांव से यह भीख पुकार सहन नहीं हो पा रहा है, पर इनका दर्द आखिर सुनेगा कौन यह प्रश्न यक्ष के तरह खड़ा है। सपा राज्य हो या वसा या फिर भाजपा कहानी बही है दर्द तो उसको होता जिसके घर का दिया बुझ गया हो। हादसे में पहले बसपा राज ते मृतक को 2 लाख दी जाती थी. सपा में घटकर एक लाख अव भाजपा में मृतक के सहयोग रानि घटकर 10000 ट्रक ट्रेलर मलिक देकर चले जा रहे है। 10000 में मौत का सौदा हो रहा है। अनपरा गेट नंबर 2 से आगे दो दिन पहले सड़क हादसे में मृतक मजदूर संजय भारती पुत्र सुभाष के रिश्तेदार अशोक भारती बताते फिर रहे है। अशोक ने बताया टेलर स्वामी 10000 देने की ही बात कर चला गया है अब थाने से लेकर नेता के दफ्तर दौड़ रहे है, ताकि उसकी और कुछ मदद हो जाए और उसके क्रिया कर्म में सहयोग हो जाय। गुरुवार को अमनलाल गौड़ पुत्र बेचारे लाल उम्र 35 साल सहारा 04.07.25 निवासी पिपरी सोनवानी को अज्ञात वाहन कुचलकर फरार हो गया। पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी।
जिसपर पहुंची पुलिस शव अपने कब्जे में लेकर पीएम के बाद वाहन के तलाश में जुटी है। एक सप्ताह में 5 से ऊपर सड़क हादसे से मौत से पूरा ऊजीचल के लोगों में उबाल आ गया है, नेशनल हाई पीडब्लुडी जिला प्रशासन पर कभी भी भारी पड़ सकता है रहवासियों का गुस्सा। बैरियर पर दो लोगों के दर्दनाक मौत से अभी लोगों को गम भी नहीं गया था तब से लगातार दूसरी और तीसरी भी हादसा गुर्जर गया लोगों ने सीसीटीवी कैमरा लगाने रफ्तार पर रोक लगाने ओवरलोड गाड़ियों रोकने सड़क सुधार की मांग के साथ ट्रैफिक कंट्रोल की भी मांग की है। अगर इसी तरह मौत के सिलसिला जारी रहा तो कभी भी लोग सड़क पर उतर सकते हैं।