Auraiya News: दहेज में दूल्हे को नहीं मिली मोटरसाइकिल तो लॉटरी बारात

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बिना दुल्हन के बरात लौटने के मामले में लड़की के पिता ने दूल्हे, उसके पिता व मामा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि दहेज अपाचे मोटरसाइकिल न मिलने पर दूल्हा घर चला गया था। मामला पुलिस में पहुंचा मगर दोनों में बात नहीं बनी.
गांव पुरवा पट्टी निवासी राजेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते छह मार्च को उनकी बेटी की शादी थी। तय समय पर बेला थाना क्षेत्र के गांव लुखारदौरा से बरात गांव में आई थी. आरोप है कि दरवाजे पर वर पक्ष के मामा को मोटरसाइकिल नहीं दिखाई। इस पर वर पक्ष के लोग बरात लेकर दरवाजे पर नहीं पहुंचे। जानकारी करने पर पता चला कि दूल्हा समेत अन्य बराती चुपचाप बरात लेकर वापस लौट गए. उन्होंने पुलिस को बताया कि इस पर वधू पक्ष ने पुलिस में शिकायत की. उधर, मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई, लेकिन दोनों पक्षों में बात नहीं बनी। ऐसे में वधू के पिता राजेश कुमार ने दूल्हे प्रदीप कुमार, उनके पिता बृजलाल व मामा चंद्रकिशोर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है, कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया की पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।