नेशनल न्यूज

युवाओं के लिए खुशखबरी! पीएम मोदी ने देश के 51 हजार युवाओं को बांटे ज्वाइनिंग लेटर

Join WhatsApp group

PM Rojgar Mela : धनतेरस पर देश के 51 युवाओं को दिवाली बोनस मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश के 51 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर बांटे। इसी मकसद से मंगलवार को देश के 40 जगहों पर जॉब फेयर का आयोजन किया गया है। लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला रोजगार मेला है। उन्होंने देशभर में 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य योजना का भी उद्घाटन किया। इसी समय देश की पहली एयर एम्बुलेंस संजीवनी का शुभारम्भ किया गया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौकरी पत्र पाने वाले युवाओं से कहा कि आप जनता के सेवक हैं, शासक नहीं। इसलिए गरीबों और पिछड़ों की सेवा करें। आप ही हैं जो अगले 25 वर्षों में एक बेहतर भारत का निर्माण करेंगे। हमने देश में नई तकनीक और नया विदेशी निवेश लाने की योजना शुरू की है। मेक इन इंडिया अभियान और पीएलआई योजना ने मिलकर रोजगार सृजन की गति को कई गुना बढ़ा दिया है। हर क्षेत्र में उद्योग का विस्तार हो रहा है। युवाओं के लिए नये अवसर बन रहे हैं।

हम आपको बता दें कि मेला अक्टूबर 2022 में शुरू हुआ था। अब तक 13 मेलों में 8 लाख 50 हजार युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है। इससे पहले आखिरी रोजगार मेला 12 फरवरी 2024 को आयोजित किया गया था, जहां 1 लाख से ज्यादा लोगों को ज्वाइनिंग लेटर बांटे गए थे।

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस पर देशभर में 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य योजना का उद्घाटन किया। इसके लिए उन्होंने दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके अलावा वह ऋषिकेश एम्स से देश की पहली एयर एम्बुलेंस संजीवनी को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

AB-PMJAY योजना लॉन्च, अब 70 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा

केंद्र की मोदी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है। अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस वर्ग से आते हैं। इस योजना का लाभ 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा। खास बात यह है कि इस योजना के लाभार्थी की आय की गणना नहीं की जाएगी। इस स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत 4.50 करोड़ परिवारों के लगभग 6 करोड़ नागरिक शामिल होंगे। योजना का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य पोर्टल या आयुष्मान ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *