मध्य प्रदेश

Singrauli News: सूने मकान में चोरी करने वाले सामग्री के साथ गिरफ्तार

सासन चौकी पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार करने में रही सफल

Join WhatsApp group

सिंगरौली । सासन चौकी पुलिस क्षेत्र के ग्राम सेमरिया निवासी इन्द्रा कुमार जायसवाल के सूने घर में दो महीने पहले अज्ञात चोरों ने धाबा बोलकर पीतल के बर्तन समेत अन्य सामग्रियों को पार कर दिया था। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चारों के विरूद्ध मामला दर्ज कर तप्तिश करते हुये दो चोरों को दबोच कर उनके कब्जे से पीतल के बर्तन बरामद करने में सफल रही है। चौकी प्रभारी संदीप नामदेव के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है।

चौकी प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार फरियादिया इन्द्रा कुमारी जायसवाल पति रामबदन जायसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी सेमरिया चौकी सासन उपस्थित चौकी आकर अपने सूने घर में दो माह पूर्व 17-18 अगस्त की दरम्यानी रात किसी अज्ञात चोर द्वारा इसके घर का ताला तोड़कर घर के अन्दर घुसकर कमरे में रखा लोहे के बक्शा खोलकर उसमे रखे पीतल के बर्तन कीमत 20 हजार रूपये के चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की थी। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 331(4),305(1) भा.न्या.सं. का पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियो की पता तलाश की जाने लगी। जहां मुखबिर के सूचना पर आज दिन रविवार को आरोपी हरिगोविन्द कोल पिता छोटेलाल कोल उम्र 40 वर्ष व नीरज कोल पिता छोटे लाल कोल उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी सेमरिया को दस्तयाब कर चोरी गई सामग्री पीतल के बर्तन को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में सउनि लेखचन्द्र डोहर, प्रआर संतोष साकेत, हेमराज पटेल, सुमत कुमार, लल्लू सिंह, आर मुकेश पटेल, राज कुमार शाक्य का सराहनीय योगदान रहा।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *