Singrauli News: काली मंदिर मार्ग अतिक्रमण के चपेट में, अक्सर जाम की नौबतज्
दुकानों का विस्तार करने एवं बाईको को सड़क पर खड़ा करने से लगता है रोजाना जाम

सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न के काली मंदिर मार्ग में फोर व्हीलर वाहन लेकर जाने से लोग कतराते हैं। इस मार्ग में अक्सर जाम लगना आम बात हो गई है। दुकान दार विस्तारवादी नियत से चल रहे हैं। जिसके चलते इस तरह के हालात यहां रोजाना निर्मित है और एसडीएम के साथ-साथ ननि अतिक्रमण दस्ता अतिक्रमण को हटाने दिलचस्पी नही ले रहा है।
दरअसल जिला मुख्यालय बैढ़न के काली मंदिर मार्ग का मार्केट काफी भीड़भाड़ वाला स्थान है। जहां हमेशा सैकड़ों की संख्या में सुबह से लेकर रात करीब 9 बजे तक ग्राहक मौजूद रहते हैं, लेकिन करीब दो सौ मीटर दूरी तक कई दुकानदारों ने फुटपाथ को भी अपने कब्जे में कर सामान फैला देते हैं। जिससे सड़क लगातार सिकुड़ती जा रही है। समस्या तब निर्मित होती है, जब ग्राहक अपने दो चक्का वाहन बाईक व स्कूटी को सड़क पर ही खड़ा करने को मजबूर हो जाते हैं। यह समस्या एक दिन की नही है, बल्कि 365 दिनों की है।
आलम यह है कि वाहनों को सड़क पर खड़ा कर दिये जाने से जाम जैसे हालात निर्मित हो जाते हैं। यहां तक कि इस मार्ग से आने-जाने वाले बाईक व स्कूटी सवार चालक भी कछुए की गति से चलने के लिए मजबूर हैं। आरोप है कि ननि का अतिक्रमण दस्ता एवं राजस्व अमला अतिक्रमणकारी दुकानदारों को करीब तीन सालों से हिदायत भी नही दिया है। जिसके चलते व्यापारी लगातार अपने-अपने सामग्रियों को बाहर निकाल कर धीरे-धीरे विस्तार कर ले रहे हैं। ननि के अतिक्रमण दस्ते की नजरें यहां इनायत क्यों नही हो रही हैं, इस पर भी सवाल उठाया जा रहा है। यहां के कई प्रबुद्धजनों ने सड़क के फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त कराये जाने की मांग कलेक्टर एंव निगमायुक्त से की है।




