Singrauli ऊर्जाधानी में दिन भर छाये रहे बादल, अंचल में हुई बूंदाबांदी
धान की फसलों को नुकसान होने का सताने लगा है डर, कटाई एवं गहाई का कार्य शुरू, अन्नदाता चिंतित

सिंगरौली। पिछले तीन दिनों से जिले में मौसम ने फिर से करवट बदला हुआ है। आज दिन रविवार को आसमान में बादल छाये रहने से सूर्य देवता के दर्शन नही हुये। वहीं दोपहर 3 बजे बैढ़न सहित ऊर्जाधानी में हल्की बूंदाबांदी होने से अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरे खीच गई हैं।
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से मौसम का रूख बदला हुआ है। आसमान में बादलो के छाये रहने से गुलाबी ठण्ड का एहसास भी नही हो रहा है। जबकि तीन दिन पूर्व तक गुलाबी ठण्ड दस्तक दे दी थी। आलम यह है कि आज दिन रविवार को पूरे दिन सूर्य देवता के दर्शन नही हुये। आसमान में बादल छाये हुये थे और सुबह के वक्त हल्की हवाएं भी चल रही थी। दोपहर के बाद ऊर्जाधानी में बूंदाबांदी शुरू हुई। हालांकि यह बूंदाबंादी कुछ समय के लिए थी। ेलेकिन बूंदाबांदी ने किसानों की चिंताओं को बढ़ा दी है। यहां बताते चले कि इन दिनों धान फसलों की कटाई शुरू हो गई है। साथ ही खलिहानों में फसलों को गहाई के लिए एकत्रित किया जा रहा है। आसमान में काले बादलों को मड़राते एवं बूंदाबांदी से फसलों को नुकसान हो सकता है। हालांकि यह तभी संभव है, जब तेज बारिश होगी। किसान बादलो को देख चिंतित नजर आने लगे।
बादलों के छटने के बाद ठण्ड बढ़ने का अनुमान
दरअसल पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आसमान में बादलों के छाये रहने एवं बूंदाबांदी से ठण्ड महसूस नही हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार और मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। किंतु बुधवार से शुक्रवार दिन तक अंचल में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है। आगामी शनिवार से धूप खिलने की संभावना है। बादलों के छटने के बाद ठण्ड जोर पकड़ेगी। ऐसा अनुमान है। परंतु अभी ठण्ड गायब नजर आ रही है। हालांकि मौसम आये दिन हो रहे बदलाव से अधिकांश लोग सर्दी-खांसी व बुखार से लोग पीड़ित हो रहे हैं। इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है और चिकित्सको का कहना है कि यह सब मौसम के परिवर्तन के चलते लोग बीमार हो रहे हैं।




