Singrauli News: छठव्रतियों ने 36 घंटे का शुरू किया निर्जला उपवास
आज डूबते सूर्य की होगी उपासना, रंग-बिरंग फूलझड़ियों के रोशनी से जगमग हुये छठघाट

सिंगरौली। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर हर तरफ उत्सवी माहौल है। सूर्य उपासना के आज दूसरे दिन रविवार की शाम छठ व्रतियों ने विधि-विधान से खरना का अनुष्ठान संपन्न किया।
खरना के साथ ही छठव्रतियों ने अगले 36 घंटे के लिए निर्जला उपवास शुरू कर दिया है। कल दिन सोमवार की शाम अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को छठव्रती अर्घ्य देंगे। वहीं 28 अक्टूबर दिन मंगलवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय महापर्व छठ का अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा। महापर्व छठ को लेकर मोरवा, बैढ़न, विंध्यनगर, जयंत में पूजन सामग्रियों समेत फलों की दुकानों की सजावट देखते बन रही है। बाजारों में पूजन सामग्रियों की खरीदारी के लिए लोगों की लगातार भीड़ उमड़ रही है। छठी मैया का दउरा सजाने के लिए नारियल, केला, सेब, संतरा, अनानास, सिंघाड़ा, सुथनी, हल्दी की गांठ, शरीफा, ईख समेत अन्य फलों के अलावा ठेकुआ, चीनी के सांच अन्य पकवानों की व्यवस्था करने में छठव्रती जुटे हुए हैं।
घाट पहुंच, स्नान कर वेदियों की गई पूजा
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर चारो तरफ उल्लास दिखाई देने लगा है। आज दिन रविवार को छठ व्रतियों ने खरना का व्रत रखा। खरना में दिन भर व्रत के बाद व्रती महिलाएं रात को पूजा के बाद गुड़ से बनी खीर खाकर 36 घंटे का निर्जला व्रत की शुरूआत कर दिया। पूरे दिन निर्जला व्रत रहते हुए शाम को घाट पर पहुंचकर स्नान कर वेदियों की पूजा की। इसके अलावा पर्व को लेकर छठ घाटों पर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कल दिन सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाएं अर्घ्य देंगी।




