मध्य प्रदेश

Singrauli News : सड़क पर घूमने वाले मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई तेज

ननि ने 21 मवेशियों को भेजा कुशवई गौशाला

Join WhatsApp group

सिंगरौली । नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान के मार्गदर्शन में एवं सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में आवारा मवेशियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान शहर की स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखने, यातायात को सुचारू करने और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।

अभियान के दौरान ग्रामीण जोन से 11 मवेशी और बैढ़न जोन से 10 आवारा मवेशी पशु वाहन में पकड़कर कुशवई गौशाला भेजे गए। सभी मवेशियों को सुरक्षित रूप से गौशाला पहुंचाया गया, जिससे मुख्य मार्गों पर आवागमन सुचारू हुआ। सहायक  आयुक्त रूपाली द्विवेदी ने बताया कि यह अभियान निरंतर रूप से जारी रहेगा और नगर क्षेत्र में पाए जाने वाले मवेशियों को नियमित रूप से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क पर छोड़े गए मवेशी न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न करते हैं, बल्कि नागरिकों और स्वयं गायों के लिए भी खतरा बनते हैं। सड़क पर घूमते मवेशी कई बार दुर्घटनाओं का कारण बन जाते हैं, जिनमें कई गायों घायल होकर दम तोड़ देती हैं। यह स्थिति अत्यंत पीड़ादायक है और इसके रोकथाम के लिए ननि द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। ननि ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पालतू पशुओं को सड़कों पर न छोड़ें, अन्यथा जुर्माने एवं विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस कार्रवाई में संबंधित स्वच्छता निरीक्षक, सफाई दरोगा एवं स्वच्छता टीमों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *