Singrauli Collector NTPC के आवास में नही, अब सरकारी बंगले में रहेंगे!
नवागत कलेक्टर की नवाचार पहल, कलेक्टर के सरकारी आवास की मरम्मत शुरू, अन्य अधिकारियों को सीख लेने की जरूरत

सिंगरौली । नवागत कलेक्टर गौरव बैनल के नवाचार पहल की प्रशंसा होने लगी है। कलेक्टर ने एनटीपीसी के बंगले में रहने के प्रस्ताव को ठुकराया है उन्होंने कलेक्टर के सरकारी बंगले में रहने की बात कहीं।
नवागत कलेक्टर ने बीते शुक्रवार को सरकारी बंगले का सपरिवार विधिवत निरीक्षण किया और कहा कि इसी में रहेंगे। इसके पश्चात आज दिन शनिवार को कलेक्टर के सरकारी बंगले की मरम्मत कार्य तेजी से शुरू हो गई है। जहां बंगले का रंग रोगन किया जा रहा है। इधर बता दे की जिला मुख्यालय बैढ़न के कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप कलेक्टर निवास भवन बनाया गया, लेकिन जब से यह भवन बना तब से आज तक कोई भी कलेक्टर इस भवन में रहने की जहमत नहीं जुटाई। जब कलेक्टरों ने रहने से मना कर दिया। इसके चलते उक्त भवन में तहसील कार्यालय शहरी सिंगरौली बना दिया गया। जब तहसील शहरी सिंगरौली कार्यालय पचौर में बना तो यह भवन फिर से खाली हो गया।
उक्त भवन में कोई भी रहने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद सिंगरौली एसडीएम सृजन वर्मा ने रहने की जहमत जुटाए और रहने लगे। लेकिन जब से जिला बना कोई भी कलेक्टर उक्त भवन में रहने को तैयार नहीं हुए। नवागत कलेक्टर गौरव बैनल एनटीपीसी के बंगले में रहने के लिए कहा गया तो उनके द्वारा पूछा गया कि क्या सरकारी बंगला नहीं बना है, जिस पर अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि बना है, लेकिन अभी तक कोई कलेक्टर उक्त भवन में नहीं रहे हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों से भवन देखने की बात कही और कलेक्टर गौरव बैनल ने सपरिवार सरकारी बंगले को देखने पहुंच गए और देखा तो उन्हें अच्छा लगा और मुख्यालय से नजदीक रहने की बात कही।