Singrauli News : चार पहिया वाहन पलटा, 1 लाख की शराब जप्त
बरगवां थाना क्षेत्र के बेटहाडांड़ की घटना

सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र के बेटहाडांड़ में बीते शुक्रवार की देर शाम चार पहिया वाहन पलटने के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है। वाहन से 23 पेटी शराब जप्त हुआ है। स्कॉपियों वाहन एवं जप्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई गई है।
बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक मो. समीर ने जानकारी देते हुये बताया कि बीती रात बेटहाडांड़ में चार पहिया वाहन क्रमांक सीजी 12 आर 0166 अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें सवार लोग मौके से फरार हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने बरगवां पुलिस को वाहन पलटने की सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो वाहन में 23 पेटी शराब रखकर परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने अवैध शराब को जप्त कर लिया है। जप्त शराब एवं वाहन की कुल कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है। टीआई ने बताया है कि गाड़ी नंबर के जरिए अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। वाहन शराब लेकर कहां जा रहा था और शराब की खेप कहां से आ रही थी। इसका पता आरोपियों को पकड़े जाने के बाद ही लगेगा। फिलहाल पुलिस विवेचना में जुटी है।