Singrauli NCL झिंगुरदा में विद्युत तारों की चोरी करने वाले 7 आरोपी धराए
40 हज़ार का 600 मीटर तार बरामद

(सिंगरौली)दीपावली की रात झिंगुरदा स्थित शिमला कालोनी से बिजली के खंबों पर चालू हालत में लगे विद्युत तारों को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिससे क्षेत्र में अंधेरा फैल गया था। बीते मंगलवार को झिंगुरदा सिक्योरिटी अधिकारी अमरेश सिंह द्वारा थाना मोरवा में उक्त चोरी की तहरीर दर्ज कराई गई। जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों की निर्देश प्राप्त कर मोरवा थाना प्रभारी यू पी सिंह द्वारा तत्काल अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कमांक 620/25 धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसके बाद अज्ञात चोरों की पता तलाश की जाने लगी और चोरी के 48 घण्टे के भीतर इस अपराध में लगे चोरों को मोरवा के चटका से धर दबोचा गया। वहीं चोरों के निशान देही पर चोरी का 600 मीटर बिजली का तार कीमती करीब 40 हज़ार रुपये बरामद कर लिया गया। चोरी करने वाले 7 आरोपियों में अभिमन्यु बैस, विकास बैस, अजय बैस निवासी चटका बस्ती सहित अन्य 4 बाल अपचारी है। सभी 7 आरोपियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी की टीम में उपनिरी एन पी तिवारी, सउनि डीएन सिंह, प्र आर अर्जुन सिंह, आर सुरेश परस्ते मनीष यादव, सर्वेस यादव शामिल थे।