मध्य प्रदेश
Singrauli News : बेकाबू होकर गिट्टी से भरा हाईवा वाहन पलटा

सिंगरौली। बैढ़न-बीजपुर मार्ग के गनियारी नो-इन्ट्री जोन के समीप रात में एक हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर पलट कर चारों खाने चित्त हो गया।
हालांकि चालक को मामूली चोटे आई हैं। हाईवा में गिट्टी लदी हुई थी। जानकारी के अनुसार हाईवा वाहन क्रमांक यूपी 64 एच 5506 गिट्टी लेकर परिवहन करने बैढ़न-बीजपुर मार्ग तरफ जा रहा था कि आधी रात के वक्त गनियारी मुख्य मार्ग नो-इन्ट्री जोन के समीप बेकाबू होकर पलट गया। गनीमत रही कि चालक कूदकर अपनी जान बचाई है। उसे मामूली चोटे आई हैं।