Singrauli NTPC Vindhyanagar कर्मियों के साथ मारपीट एवं लूटपाट
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपी पहुंचे जेल, लूट के कैश, मोबाईल जप्त

सिंगरौली । एनटीपीसी विंध्यनगर के प्लांट 4-स्टेज में ड्यूटी के दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने दो एनटीपीसी कर्मियों के साथ मारपीट एवं जाने से मारने की धमकी देते हुये मोबाईल लूट कर 11 हजार रूपये फोन-पे पर से ट्रांसफर करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। यह घटना 3 अक्टूबर की रात 3 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और पुलिस टीम ने तीन आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने में सफल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी इन्दजीत कुशवाहा पिता स्व. रघुनंदन कुशवाहा उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम बनौली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 अक्टूबर को रात्रि करीबन 3 बजे अपने साथी हरेन्द्र कुमार सिंह के साथ एनटीपीसी प्लांट के स्टेज 4 में ड्यूटी कर रहा था, तभी अज्ञात 3 लोग आये और इसको डरा धमकाकर पैसा मागने लगे, यह पैसे देने से मना किया तो मारपीट किए और इसका मोबाइल जबरन छुड़ा लिए । यह देखकर जब इनका साथी हरेन्द्र कुमार बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे और उसका भी मोबाइल लूट लिए और साथी हरेन्द्र कुमार से बोले कि तुम अपने मोबाइल का पिन बताओ नहीं तो जान से मारकर खत्म कर देंगे, तब वह डर के मारे अपना मोबाइल का पिन बता दिया, जिससे उसके फोन-पे के माध्यम से 11 हजार रूपए ट्रांसफर कर लिए और वो लोग दोनों मोबाइल छीनकर भाग गए । मारपीट से चोट आई हैं, फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना विन्ध्यनगर में अपराध धारा 309(6)बीएनएस पंजीबद्ध की गई ।
उपरोक्त घटना की सूचना थाना प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी विन्ध्यगर के अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया । इधर आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त कार्रवाई में उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि रमेश प्रजापति, प्रआर पंकज सिंह, बृजेश सिंह, आर भोले लोधी, अशोक कुशवाहा, राहुल खजूरिया, प्रताप कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।
हुलिया के आधार पर धराए तीनों आरोपी
पुलिस के अनुसार फरियादी द्वारा बताये गये हुलिया एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की गई, जिसके फलस्वरूप मामले के तीनों अज्ञात आरोपीगण विष्णु विश्वकर्मा उर्फ भगडू पिता रामू विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी दुर्गा मण्डप, सिम्पलेक्स कॉलोनी, आशीष साकेत उर्फ बिरंचू पिता दिनेश साकेत उम्र 18 वर्ष निवासी पड़री राजाटोला , हाल 10 नंबर पुलिया के पास बलिया नाला एवं आशीष रजक पिता सीताराम रजक उम्र 19 वर्ष निवासी सरना थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर को पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर दस्तयाब कर पूछताछ की गई, जो उपरोक्त घटना को घटित करना स्वीकार किये, जिनके पास से लूटा गया पैसा 10 हजार रुपये नगद व दो मोबाईल फोन कीमती लगभग 30 हजार रुपये के जप्त किया गया । बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय बैढ़न के समक्ष ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर पेश किया गया है ।