Singrauli जेल में बंद कैदी की हुई मौत पर घंटों हुआ हंगामा, मजिस्ट्रियल जांच होगी
परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, सिंगरौली विधायक अस्पताल पहुंच परिजनों का बंधाया ढांढस

सिंगरौली । बीते दिन गुरुवार को जिला जेल पचौर में सजा काट रहे एक कैदी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिला जेल में कैदी की तबीयत कुछ दिनों से खराब हो गई और जब उसे अस्पताल लाया गया। तब डॉक्टर ने कैदी को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने अस्पताल के ट्रामा सेंटर में पहुंचकर देर रात तक हंगामा किया। परिजनों ने जेल प्रबंधन और कुछ पुलिस कर्मियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। फिलहाल इस पूरे मामले में मजिस्ट्रियल जांच की बात कही जा रही है। पूरा मामला जिले के पचौर जेल से जुड़ा हुआ है। जहां बीते दिन गुरुवार को गड़हरा ग्राम निवासी अनुज दुबे बीते 8 माह से जिला जेल में बंद था। अनुज पर शहर में विभिन्न जगहों पर चोरी करने का आरोप लगा था। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इन्हें जिला जेल में बंद कराया था। परिजनों को सूचना मिली कि जेल में बंद अनुज दुबे की तबीयत खराब है। जब तक परिजन जिला अस्पताल में देखने पहुंचे, तब तक कैदी अनुज की मौत हो चुकी थी। यह खबर लगते ही भारी मात्रा में मृतक के परिजन अस्पताल के इमरजेंसी गेट के सामने पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने जिला जेल प्रबंधन और कुछ पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि जांच के बाद ही सच सामने आएगा।
परिजनों को 50 हजार की आर्थिक मदद
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस भी पहुंची है। हालांकि देवसर विधानसभा क्षेत्र के गड़हरा निवासी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह जिला अस्पताल पहुंच अधिकारियों एवं परिजनों को बैठाकर समझाइस दी, तब जाकर परिजन माने। विधायक ने आर्थिक मदद के रूप में परिजनों को 50 हजार रूपये दिए गए हैं। वहीं मृतक की बेटी को संविदा के रूप में जिला अस्पताल में काम दिया जाएगा। घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू कराई जाएगी। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहना संभव हो पाएगा। इधर परिजनों से से ऑडियों क्लिप मांगा गया है और आवेदन मांगा गया है। इसमें जांच कर अगर कोई दोषी पाया जाता है तो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की।