मध्य प्रदेश
Singrauli News : विशेष चेकिंग अभियान में दो ट्रेलर जब्त

सिंगरौली । जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा 12 दिनों से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आरटीओ विक्रम सिंह राठौड़ एवं चेकप्वाइंट प्रभारी ने संयुक्त कार्यवाही के दौरान बिना वैध दस्तावेजों के चल रहे दो ट्रेलरों को पकड़ा हैं। वही परिवहन विभाग लगातार विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय समाज सेवियों के सहयोग से व्यापक स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने चेकिंग अभियान के दौरान आम जन को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया।