मध्य प्रदेश
Singrauli News : रिश्तेदार के यहां गये युवक का महान नदी में मिला शव

सिंगरौली । सरई थाना क्षेत्र के ग्राम भवरखोह निवासी एक युवक का शव जमगड़ी के बरैना टोला महान नदी में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भवरखोह निवासी अरविन्द सिंह पिता नान्हक सिंह उम्र 30 वर्ष अपने एक रिश्तेदार जमगड़ी गया था। रात में खाना खाने के बाद वहां से चला। जहां कल दोपहर के वक्त बरैना टोला महान नदी के रेता में अरविन्द का शव मिला है। इसकी मौत कैसे हुई पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।