मध्य प्रदेश

Singrauli News: जिन वार्ड प्रभारियों की प्रगति कम है उन्हे नोटिस करें जारी: सविता

ई-केवाईसी व पीएम स्वनिधि योजना के प्रगति की हुई समीक्षा

Join WhatsApp group

सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त सविता प्रधान ने निगम सभागार में बैठक आयोजित पीएम स्वनिधि योजना एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डो में हितग्राहियों का किए जा रहे आधार के साथ समग्र ई-केवाईसी की समीक्षा की।

ननि आयुक्त ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। योजना अंतर्गत स्ट्रीट वेंडरों ने वित्तीय समावेशन और सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण प्रगति की है, तथा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिया गया है। निगमायुक्त ने निर्देशित किया कि योजना के तहत शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को 25 दिवस में पूर्ण कर हितग्राहियों को लाभान्वित कराये वार्ड प्रभारी हर एक वार्ड से कम से कम 500 नवीन हितग्राहियों को चिन्हित कर योजना अंतर्गत उनका पंजीयन कराये। निगमायुक्त ने योजना की कम प्रगति होने पर सीटी मिशन मैनेजर के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि ऐसे हितग्राही जिनके आवेदन अभी तक बैको में लंबित उनका निराकरण कराकर उन्हे लाभान्वित करायें। उन्होने बैंकर्स के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देशित किया। तत्पश्चात निगायुक्त के द्वारा वार्डो में चल रहे समग्र ई-केवाईसी की समीक्षा करते हुये वार्ड प्रभारियों को निर्देशित दिए कि अपने-अपने वार्डो में शत-प्रतिशत समग्र ई-केवाइसी का कार्य पूर्ण करे। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन वार्ड प्रभारियों की प्रगति कम है, उन्हे नोटिस जारी करे। बैठक में ननि डिप्टी कमिश्नर आरपी वैश्य, प्रभारी अधिकारी नवजीवन बिहार आरबी सिंह, सहायक विधि अधिकारी अक्षत उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *