मध्य प्रदेश

Singrauli News: दो कोयला ट्रेलरों के बीच टक्कर दोनों के उड़े परखच्चे चालकों की हालत गंभीर

Join WhatsApp group

सिंगरौली। जिले के जयंत क्षेत्र में आज दिन गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया, जहां कोयले से लदे दो ट्रेलरों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रेलरों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए गए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रितेश ब्रदर्स ट्रेलर क्रमांक यूपी 64 बीटी 5076 और जय मॉ शाकांबरी माता ट्रेलर क्रमांक यूपी 64 बीटी 1936 दोनों काफी तेज गति में थे और मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से आमने-सामने आ गए, जिससे जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रेलरों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जयंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए एनसीएल के चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *